Motihari: मधुबन. थाना क्षेत्र के धोबौलिया गांव के युवक के ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी हैं.मृतक घेघवा पंचायत के वार्ड नम्बर 3 के धोबौलिया गांव निवासी राजकिशोर सहनी का 25 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार है.जो परदेश में रहकर मजदूरी करता था.तीन-चार रोज पूर्व वह राजस्थान से सीधे अपने ससुराल रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के जटवा-सपही गांव में आया था.मृतक की मां किशोरी देवी ने बताया कि उसके बेटे की शादी जटवा-सपही गांव निवासी दिलीप सहनी की पुत्री शीला देवी से 2017 में हुई थी.जिसे तीन संतान है.उसकी पत्नी बच्चे संग ससुराल में रहती थी.बुधवार को सूचना मिली कि उसका बेटा गायब है.पुलिस के साथ जब वे लोग गांव में पहुंचे तो काफी खोजबीन के बाद शव गांव से कुछ दूर इकड़ी में शव मिला है.किशोरी ने देवी अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है.पोस्टमार्टम के बाद शव धोबौलिया गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है.घटना के परिवार में कोहराम मच गया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पतोहु ने पूर्व में ससुरालियों पर की थी केस :
बताया जाता है कि अमरजीत की पत्नी शीला देवी ने पूर्व ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज की थी.कुछ दिनों से दोनों परिवारों के बीच संबंध ठीक-ठाक चल रहा था.अमरजीत को दो लड़का अविनाश कुमार, अभिनंदन कुमार व एक लड़की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है