Motihari: सिकरहना.ढाका प्रखण्ड अंतर्गत गुरहनवा पंचायत में मुखिया द्वारा मंगलवार को घटिया डस्टबिन वितरण किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने डस्टबिन के साथ ढाका अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने अधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत की तथा जांच कर कार्रवाई करने की मांग रखी. दिए आवेदन में ग्रामीणों का कहना हैं कि मुखिया एवं पंचायत सचिव मिलकर डस्टबिन मद में करीब साढ़े छह लाख रुपये अक्टूबर 24 में ही निकासी कर लिये हैं .पैसा निकासी के आठ माह बाद भी डस्टबिन वितरण नहीं किये जाने पर पंचायत के सभी ग्यारह वार्ड सदस्यों ने एक सप्ताह पूर्व मुखिया पर डस्टबिन की राशि गबन कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. ग्रामीणों का कहना हैं कि इधर डस्टबिन गबन का मामला गरमाता देख मुखिया द्वारा आनन फानन में मंगलवार से घटिया डस्टबिन वितरण कर खानापूर्ति किया जा रहा हैं. इसीसे नाराज ग्रामीणों ने डस्टबिन के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे तथा घटिया डस्टबिन अधिकारियों को दिखा कार्रवाई की मांग की. इधर एसडीओ साकेत कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी अमित कुमार रंजन तथा अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है