Motihari: माेतिहारी . कल्याणपुर सिसवा खरार के मुखिया विनोद साह को ग्रामीणों ने पुलिस अभिरक्षा से मुक्त करा लिया. ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ नोकझोंक कर मुखिया को पुलिस कस्टडी से भगा दिया. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मुखिया पर वाहन चोर गिरोह से संलिप्तता का आरोप था. बोलेरो सहित कई बड़े छोटे चोरी की कई वाहनों की खरीद-बेच में उसका नाम आया था. इसके आधार पर न्यायालय से मुखिया की गिरफ्तारी का आदेश जारी था. मंगलवार रात सूचना मिली थी कि मुखिया अपने घर में है, जिसके बाद कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दलबल के साथ सिसवा खरार में पहुंच छापेमारी कर मुखिया विनोद साह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुखिया को गाड़ी में बैठा जैसे ही निकली कि ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को घेर लिया, उसके बाद पुलिस कर्मियों से नोकझोंक कर मुखिया को कस्टडी से मुक्त करा लिया. बताया कि मुखिया की गिरफ्तारी को लेकर चकिया डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है