बड़हिया. प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ प्रभाकर कुमार ने की. बैठक में उनके साथ बीडीओ रितु रंजन सहित प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में एसडीएम ने सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची का गहन निरीक्षण करें. मृत मतदाताओं के नामों को सूची से शीघ्र हटाया जाय, नये योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ा जाय व जिन मतदाताओं की जानकारी त्रुटिपूर्ण है, उन्हें शुद्ध किया जाय. साथ बूथ पर उपलब्ध संसाधनों की समुचित जानकारी संकलित कर उच्चाधिकारियों को शीघ्र भेजने का निर्देश दिया गया. एसडीएम प्रभाकर कुमार ने बीएलओ को समयबद्ध कार्य करने और शत-प्रतिशत अद्यतन सूची तैयार करने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित की जानी चाहिये. उन्होंने बूथों पर शौचालय, पानी, रैंप, बिजली आदि बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की और आवश्यकतानुसार सुधार के लिए रिपोर्ट देने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है