27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम में डीजे बजाने और घातक हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित है: बीडीओ

मुहर्रम को लेकर करगहर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

प्रतिनिधि, करगहर.

करगहर थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें शांति समिति

मुहर्रम को लेकर करगहर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

प्रतिनिधि, करगहर.

करगहर थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें शांति समिति के सभी सदस्यों व ताजिया कमेटी के खलीफा और डीजे संचालक शामिल हुए. बीडीओ और थानाध्यक्ष ने सभी खलिफाओं से मुहर्रम के दौरान उनके यहां शांति व्यवस्था की स्थिति और उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली. समस्याओं के निराकरण के लिए सामाजिक व प्रशासनिक स्तर पर पहल करने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान न्यायालय के आदेशानुसार डीजे बजाना और तलवार, भाला, गड़ासा जैसी हथियारों का प्रर्दशन करना प्रतिबंधित है. इसका अनुपालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि जुलूस में बच्चे व युवा अति उत्साह में उन्मादी हो जाते है. ऐसे उत्साही युवाओं और बच्चों पर अभिभावक और ताजिया कमेटी के सदस्यों को नजर रखनी चाहिए. थानाध्यक्ष ने बताया कि ताजिया जुलूस के लिए अब तक 14 लोगों ने लाइसेंस का आवेदन दिया है. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अजित कुमार और संचालन संचालन थानाध्यक्ष विजय कुमार ने किया. बैठक में करगहर,सेमरी, इस्लामपुर, शिवपुर, त्रिलोकपुर कौवाखोंच, मंचनडीह, इंटवा, बकसडा, माती, बभनी, धनेज,सहुआड आदि गांवों के खलीफा मौजूद रहे. मौके पर प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार सिंह, शंभु कुमार, पूर्व मुखिया सह पैक्स अवध बिहारी राय, पूर्व पार्षद शकील अहमद, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, जगनारायण प्रसाद गुप्ता, मुखिया अवध बिहारी राय, मुखिया, अरविंद कुमार, जगनारायण पासवान, मिथलेश कुमार सिंह, सुशील मिश्रा, बीडीसी सदस्य कृष्ण अवतार गुप्ता,खलीफा गुड्डू आजाद, सनौवर राइन, मोहम्मद अजिम राइन, सैयद राइन, सहाबुद्दीन,सहुआड वाजिद खान, वकील अंसारी, अब्बास मियां, मोहम्मद इस्लाम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel