26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया के फ्लैट से 10 लाख का माल ले उड़े चोर

मिठनपुरा में है किराये का फ्लैट, ताला काटकर चोरी

विशुनपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया हैं बबिता

सोने- चांदी के गहनों व कैश पर किया हाथ साफ संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रज्जू साह लेन

मिठनपुरा में है किराये का फ्लैट, ताला काटकर चोरी

विशुनपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया हैं बबिता

सोने- चांदी के गहनों व कैश पर किया हाथ साफ संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रज्जू साह लेन स्थित हॉस्पिटल के पास चोरों ने मुखिया बबिता कुमारी के फ्लैट से 10 लाख से अधिक का माल बटोर लिया.वारदात आठ जुलाई की देर रात हुई. बबिता सकरा के विशुनपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया हैं. चोरों ने उनके बंद फ्लैट का ताला काट कर सोने-चांदी के गहने व कैश चुरा लिये. उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ मिठनपुरा थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को देख रही है.

दाई ने बताया, हो गयी है चोरी

बबिता ने बताया कि आठ जुलाई को वह पैतृक गांव विशुनपुर बघनगरी गयी थीं. वहीं रात में वहीं ठहर गयीं. अगले दिन नौ जुलाई की सुबह करीब नौ बजे वीणा (दाई) ने उन्हें फोन पर बताया कि घर के अंदर का गेट खुला है औा मेन गेट बंद है. इस सूचना पर बबिता किराये वाले फ्लैट पर दौड़ी भागी आयीं. मेन गेट खोलकर जब अंदर आयीं तो होश उड़ गये. ताला टूटा था और आलमारी का सारा सामान बिखरा था. घर में रखे लगभग नौ लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण और 35 हजार नकदी समेत 10 लाख का सामान चोरी हुआ है. मुखिया ने तुरंत 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी. पुलिस टीम 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण की.

नहीं हो रही रात में गश्त

मुखिया ने लिखित आवेदन में चोरी हुए आभूषणों का ब्योरा दिया है. पुलिस का कहना है कि वे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही चोर पकड़े जायेंगे.हालांकि, इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. खासकर तब जब एक मुखिया के घर को निशाना बनाया गया है.स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने व अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel