26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया पति को झूठे केस में फंसाने पर, मुखिया ने लगायी न्याय की गुहार

रजौली. अनुमंडल क्षेत्र के सिरदला प्रखंड क्षेत्र की चौबे पंचायत के मुखिया पति को एक केस में बेवजह नामजद किये जाने पर मुखिया ने सर्किल इंस्पेक्टर को आवेदन देकर जांच

रजौली. अनुमंडल क्षेत्र के सिरदला प्रखंड क्षेत्र की चौबे पंचायत के मुखिया पति को एक केस में बेवजह नामजद किये जाने पर मुखिया ने सर्किल इंस्पेक्टर को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है. साथ ही केस से अपने पति का नाम हटाने की गुहार लगायी है. चौबे पंचायत की मुखिया कमला देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रखंड के मुखिया को ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेजा जा रहा था. इसी क्रम में मेरे पति ब्रह्मदेव राजवंशी हमें बीते 24 अप्रैल को गया स्थित हवाई अड्डा पर छोड़ने साथ गये थे. इस दौरान कुछ अन्य पंचायतों के मुखिया पति भी साथ में अपनी पत्नी को छोड़ने गये हुए थे. हमें छोड़ने के बाद मेरे पति लगभग नौ से 10 बजे के बीच अपने गांव भेलवाटांड़ पहुंचे थे. किंतु, मेरे पति के विरुद्ध एक साजिश के तहत मारपीट व छिनतई के मामले में सिरदला कांड संख्या 156/25 में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मुखिया ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में समय का जिक्र संध्या लगभग 7 बजे का बतायी जा रही है, जबकि उस समय मेरे पति गांव पर थे ही नहीं. इसके बावजूद रंजिश के कारण उन्हें जबरन झूठे केस में फंसा दिया गया है. मुखिया ने बताया कि वे अपने लेटर पैड पर सर्किल इंस्पेक्टर रजौली को आवेदन देकर मामले की गहनता से जांच कर पति के नाम हटाने की गुहार हूं. बताया कि उन्हें कानून व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है और उन्हें न्याय मिलेगा. इस बाबत सर्किल इंस्पेक्टर अब्दुल गफ्फार ने बताया कि मुखिया द्वारा आवेदन मिला है. जांच के बाद उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel