प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के बोचहां न्यू मार्केट के समीप ककराचक टोला लीची बागान के पास चाकू से गोद कर एक युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया़ शुक्रवार की सुबह शौच करने गये लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है़ हत्या की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव, अपर थानाध्यक्ष लुटावन राम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घंटों जांच के बाद मृतक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के चक सलेमपुर गांव निवासी लंगट सहनी के 26 वर्षीय पुत्र राम ईश्वर कुमार के रूप में हुई. वहीं पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से लेकर घटना घटी दो जगहों से नमूना संग्रह कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने बताया कि युवक (मृतक) गुजरात जाने के लिए घर से निकला था. वह बोचहां गुरुवार की शाम को पहुंचा. उसने लगभग पौने नौ बजे परिजनों से मोबाइल से बात की. बांसवाड़ी में की गयी युवक की हत्या छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या बांसवाड़ी में की गयी थी, जहां खून के काफी धब्बे मिले हैं. इसके बाद घटनास्थल से 500 मीटर दूर शव को रस्सी से बांधकर घिसियाते हुए ले जाया गया. बगलगीर ने दी थी हत्या की धमकी परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके घर के बगलगीर से बकरी को लेकर विवाद हुआ था. इसको लेकर मारपीट भी की थी. वहीं बगलगीर ने मारपीट के दौरान हत्या कर देने की धमकी भी दी थी. युवक के गले से लेकर पूरे शरीर पर दर्जनों जगह चाकू गोदे गये है़ं थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि युवक की हत्या कर शव फेंका गया है. मृतक के परिजन भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है़ जांच कर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है