प्रतिनिधि, हिरणपुर. लगातार बारिश के कारण हिरणपुर बाजार स्थित बालक मध्य विद्यालय के पीछे आंगनबाडी के निकट जबरदाहा पंचायत वार्ड नं 7 में सड़क पर घुटना भर पानी जमा हो गया है. मुख्य सड़क से सुन्दरपुर जाने वाली रास्ते में पानी जमा होने के कारण सड़क पर तालाब जैसा बना हुआ है. सड़क पर पैदल चल रहे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी आंगनबाड़ी के बच्चों और बालक मध्य विद्यालय के बच्चों को हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी बारिश होती यहां सड़क पर पानी जमा हो जाता है. निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क पर पानी जमा रहता है. वहीं दूसरा कारण सड़क किनारे आंगनबाड़ी के बगल में जो नाला का निर्माण हुआ है वो नाला जाम हो गया है, जिस कारण पानी नाले से नहीं निकल पाता है. सड़क पर जहां- तहां गड्ढे हो जाने से भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे का इस सड़क से स्कूल आना जाना करते हैं. नाला जाम रहने के कारण गंदगी भी फैली हुई है, जिससे महामारी का खतरा बना हुआ है. समय रहते प्रशासन को इस समस्या का निदान कर लेना चाहिए अन्यथा किसी भी समय अनहोनी का सामना करना पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है