22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

News of Champai Soren : संताल में हो रही बांग्लादेशी घुसपैठ से राज्य में आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में : चंपाई

विशेष संवाददाता (रांची). पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा है कि बाबा तिलका मांझी और सिदो-कान्हू की पावन भूमि संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है.

विशेष संवाददाता (रांची). पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा है कि बाबा तिलका मांझी और सिदो-कान्हू की पावन भूमि संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है. घुसपैठ को नहीं रोका गया, तो आदिवासियों का अस्तित्व संकट में आ जायेगा. भाजपा में शामिल होने की घोषणा के बाद चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट कर घुसपैठ का मुद्दा उठाया.

घुसपैठ के मुद्दे पर सिर्फ भाजपा ही गंभीर

उन्होंनेे लिखा है कि घुसपैठ के मुद्दे पर सिर्फ भाजपा ही गंभीर दिखती है और बाकी पार्टियां वोटों की खातिर इसे नजरअंदाज कर रही है. इसलिए आदिवासी अस्मिता एवं अस्तित्व को बचाने के इस संघर्ष में मैंने पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आस्था जताते हुए भाजपा से जुड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है कि जिन वीरों ने जल, जंगल व जमीन की लड़ाई में कभी विदेशी अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं की, आज उनके वंशजों की जमीनों पर ये घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं. इनकी वजह से फूलो-झानो जैसी वीरांगनाओं को अपना आदर्श माननेवाली हमारी माताओं, बहनों व बेटियों की अस्मत खतरे में है.

झामुमो में कोई ऐसा मंच नहीं था, जहां मैं अपनी पीड़ा व्यक्त कर पाता

श्री सोरेन ने लिखा है कि झामुमो में कोई ऐसा मंच नहीं था, जहां मैं अपनी पीड़ा व्यक्त कर पाता. मुझसे सीनियर नेता स्वास्थ्य कारणों से राजनीति से दूर हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी है. वह बुधवार की दोपहर दिल्ली से रांची लौटेंगे और अपने सभी पदों से इस्तीफा देंगे. वहीं 30 अगस्त को रांची में भाजपा में शामिल होंगे. दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी उपलब्ध करा दी गयी है. दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास जताते हुए वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

चंपाई का भाजपा में जाना आत्मघाती कदम : झामुमो

चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की घोषणा के बाद झामुमो की पहली आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया आयी है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने इसे आत्मघाती कदम बताया है. उन्होंने चंपाई सोरेन से फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह भी किया है. कहा कि अगर चंपाई को किसी बात को लेकर नाराजगी थी, तो उन्हें बात करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने उनसे जमशेदपुर में एक निजी कार्यक्रम में बात करनी चाही, लेकिन चंपाई दा से बात नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel