ठाकुरगंज ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त प्रधान शिक्षकों के बीच शनिवार को औपबंधिक नियुक्ति-पत्र तथा विद्यालय पदस्थापन पत्र वितरित किए गए. ठाकुरगंज नगर स्थित प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा की मौजूदगी में उक्त प्रमाण पत्र वितरित किए गए. इन नियुक्तियों से प्रखंड के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षक नेतृत्व और बेहतर विद्यालय प्रबंधन का लाभ मिलेगा. यह पहल ठाकुरगंज के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा को एक नई ऊर्जा देने वाली साबित होगी. बताते चले प्रखंड के विद्यालयों में प्रधान शिक्षक लंबे समय से नहीं थे. इससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी. अब नई नियुक्तियों से हर विद्यालय को नेतृत्व मिलेगा और स्कूलों में प्रशासनिक मजबूती आएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है