रांची.
सदर अस्पताल में मंगलवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इसमें बताया गया कि महिलाओं में हार्मोनल बदलाव लाकर सबडर्मल इंप्लांट के जरिये सुरक्षित परिवार नियोजन को बढ़ावा दिया जायेगा. यह उन महिलाओं के लिए है, जो गर्भधारण से बचना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए सर्जरी या जटिल विधियों की ओर नहीं जाना चाहती हैं. ऐसी महिलाओं को त्वचा में सिर्फ एक सूई लेनी होगी. इसके बाद वह अगले तीन साल तक परिवार नियोजन के अन्य साधनों से मुक्त रहेंगी.इन्होंने दिया प्रशिक्षण
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत किया गया. भारत सरकार के एनटीएसयू-एफपी डिविजन द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षित रिसोर्स पर्सन के तौर पर डॉ रोली सेठ और डॉ सुनीता सिंघल ने लाइव परीक्षण कर इसकी जानकारी दी. रांची के नजदीकी ग्रामीण प्रखंडों से आये लाभार्थियों को इस सेवा को अपनाने को लेकर भी प्रेरित किया गया. इस मौके पर परिवार नियोजन सेल की नोडल अधिकारी डॉ पुष्पा, आइसी सेल के नोडल अधिकारी डॉ लाल मांझी, सिविल सर्जन डॉ प्रभात, सुचंद्रा पांडा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण सिंह, गुंजन खलखो, नवल किशोर, पीएसआइ इंडिया के प्रतिनिधि, ट्रेनर्स एवं प्रशिक्षणार्थी डॉक्टर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है