26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारू से 15 लाख की विदेशी शराब बरामद, ट्रैक्टर, कार व स्कूटी जब्त

फंदा गांव के चौर में उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई शराब माफिया संदीप सिंह ने स्टॉक करके रखा था शराब उत्पाद विभाग की टीम के पहुंचने से पहले

फंदा गांव के चौर में उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई शराब माफिया संदीप सिंह ने स्टॉक करके रखा था शराब उत्पाद विभाग की टीम के पहुंचने से पहले हो गया फरार फोटो:: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने पारू थाना क्षेत्र के फंदा गांव में छापेमारी करके 15 लाख की (145 कार्टन) विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. मौके से एक ट्रैक्टर, एक कार व एक स्कूटी जब्त किया गया है. पकड़े गये धंधेबाजों में पारू थाना के रामपुर केशव उर्फ मलाही निवासी पिंटू कुमार साह और जैतपुर थाना के जैतपुर रेपुरा निवासी छोटू कुमार शामिल है़ंं. दोनों कार में सवार थे. वहीं, मुख्य माफिया संदीप सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है. गिरफ्तार दोनों माफिया व सरगना के खिलाफ उत्पाद थाने में गुरुवार को अभियोग दर्ज किया गया है. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पारू थाना के फंदा गांव के चौर में शराब माफिया संदीप सिंह ने भारी मात्रा में शराब को स्टोर करके रखे हुआ है. सूचना के आलोक में वह अपनी टीम के साथ छापेमारी करने के लिए फंदा गांव पहुंचे कि बसैठा से फंदा जाने वाली सड़क पर शराब लोड कार को पकड़ा गया. उसमें दो धंधेबाज पिंटू साह व छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ की गयी तो बताया कि फंदा गांव के चौर में संदीप सिंह ने उनको शराब की खेप दी है. रास्ते में देखा को ट्रैक्टर जाने का निशान मिला. उसके बाद टीम चौर में पहुंची तो झाड़ियों के बीच में चारों तरफ से प्लास्टिक से कवर किया हुआ करीब 117 कार्टन विदेशी शराब था. पास में एक ट्रैक्टर व एक स्कूटी खड़ी थी. दोनों गाड़ी को जब्त किया गया. उत्पाद थानेदार का कहना है कि शराब माफिया संदीप सिंह पहले भी उत्पाद थाने से जेल जा चुका है. उसके खिलाफ पारू थाना व उत्पाद में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वह शराबबंदी से पहले लाइसेंसी शराब का ठेका चलाता था. इधर, कांटी थाना के सदातपुर शनि मंदिर के समीप से छह लीटर विदेशी शराब के साथ मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वह शराब की होम डिलिवरी का काम करता है. वहीं, साहेबगंज थाना के माधोपुर हजारी गांव से 20 लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज सुनील कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel