संवाददाता,पटना : बिहार दिवस पर 22, 23 और 24 मार्च को मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा. समारोह का उद्घाटन 22 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में शाम साढ़े पांच बजे करेंगे. गांधी मैदान में 24 मार्च को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. गांधी मैदान के अलावा श्रीकृष्ण मेमोरियल और रवींद्र भवन में भी तीन दिनों तक विभिन्न कलाकारों की तरफ से प्रस्तुति दी जायेगी.
अभिजीत और अन्य कलाकारों ने जारी किये अपने वीडियो
शिक्षा विभाग ने बिहार दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत करने जा रहे कलाकारों की ब्रांडिंग शुरू कर दी है. दूसरी तरफ इन वीडियो में कलाकारों ने बिहार और बिहार दिवस की खूब ब्रांडिंग की है. सुप्रसिद्ध गायक अभिजीत ने जारी इस वीडियो में कहा है कि ””अरे वाह बिहार मेरी ननिहाल है. आइ लव यू बिहार. … ”” अभिजीत ने इस वीडियो में गाना भी गुनगुनाया है. कहा कि गांधी मैदान में 22 मार्च को आ रहा हूं. इसी तरह जानी मानी गायिका प्रतिभा सिंह बघेल ने कहा कि मेरी प्रस्तुति 23 मार्च को गांधी मैदान में है.
गांधी मैदान में मॉर्निंग व इवनिंग वॉक पर 24 मार्च तक रोक
गांधी मैदान में बिहार दिवस समारोह की तैयारी, सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर मॉर्निंग व इवनिंग वॉक पर सोमवार से 24 मार्च तक रोक लगा दी गयी है.इस संबंध में श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के प्रभारी पदाधिकारी सह आरटीए सचिव ने आदेश जारी किया है. बिहार दिवस समारोह 22 से 24 मार्च तक है. इसे लेकर गांधी मैदान में अलग-अलग विभागों के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. तैयारी के दौरान परेशानी नहीं हो इसलिए मॉर्निंग व इवनिंग वॉक पर रोक लगायी गयी है. समारोह की तैयारी से संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को केवल प्रवेश की अनुमति रहेगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस वर्ष बिहार दिवस का थीम ‘उन्नत बिहार-विकसित बिहार’ है. अधिकारियों को भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात व विधि-व्यवस्था के लिए मानकों के अनुसार तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
ये होंगे कार्यक्रम
22 मार्च :
1. गांधी मैदान में गायक अभिजीत भट्टाचार्य का कार्यक्रम 2.एसके मेमोरियल हॉल में कमलेश कुमार सिंह, डॉ एन विजयलक्ष्मी, ममता जोशी की प्रस्तुति 3.रवींद्र भवन में पंडित जगत नारायण पाठक व अन्य की प्रस्तुति.23 मार्च
1.गांधी मैदान में रितिका राज, प्रतिभा सिंह बघेल का कार्यक्रम 2.श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आलोक राज एवं अशोक कुमार प्रसाद (सुगम संगीत), नीलम चौधरी (कथक), ज्योति नूरन (सूफी गायन)3. रवींद्र भवन में मुशायरा व कवि सम्मेलन24 मार्च
1. गांधी मैदान में सलमान अली (पार्श्वगायक)2. एसके मेमोरियल हॉल में सुदीपा घोष (भरतनाट्यम), प्रियाणी वाणी पंडित, सुगंधा मिश्रा 3.रवींद्र भवन में हास्य कवि सम्मेलन (पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा व टीम)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है