22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : आइजीआइएमएस के 500 बेड वाले नये भवन के हर तल पर होगा एक इंटीग्रेटेड ओटी

संवाददाता, पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि संस्थान में बने 500 बेड के नये भवन (चिकित्सा

संवाददाता, पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि संस्थान में बने 500 बेड के नये भवन (चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल) में अब नये तरीके से मरीजों को सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है. संस्थान के हर फ्लोर पर एक विभाग होगा, जिसका खुद का ऑपरेशन थियेटर (ओटी) होगा. खास बात तो यह है कि जो ओटी होगा, वह पूरी तरह से इंटीग्रेटेड यानी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा. इसका निर्माण कार्य संस्थान की ओर से कराया जा रहा है. इस ओटी में आधुनिक कैमरे के साथ वॉयस रिकॉर्डर की भी सुविधा रहेगी, जिससे देश भर के अन्य डॉक्टरों से भी ऑनलाइन मदद ली जा सके. इंट्रीग्रेटेड ऑपरेशन थियेटर को रोबोटिक ओटी के अनुसार भी डिजाइन किया जायेगा. हाल ही में संस्थान में 500 बेड के नये अस्पताल का उद्घाटन किया गया था.

आइजीआइएमएस के डॉक्टर देश भर के डॉक्टरों से जुड़ सकेंगे

संस्थान प्रशासन के मुताबिक इंटीग्रेटेड ओटी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसमें नयी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सर्जिकल प्रक्रिया की जरूरत के मुताबिक लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी. इससे आइजीआइएमएस के डॉक्टर देशभर के अन्य विशेषज्ञों से जुड़ सकेंगे. गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए ऐसे मरीजों को पहले पटना के बड़े कॉरपोरेट निजी अस्पतालों व दिल्ली, लखनऊ व चेन्नई जैसे शहरों में मिलती थी. अब यह सुविधा आइजीआइएमएस में मिलने जा रही है.

200 बेड शुरू, 300 का निर्माण अंतिम चरण में

200 बेड का निर्माण होने के साथ ही व्यवस्था मुहैया करा दी गयी है. जल्द ही 300 बेड भी तैयार हो जायेंगे. अब एमबीबीएस छात्र, जूनियर डॉक्टरों को प्रोफेसर क्लास के दौरान ऑपरेशन की पूरी प्रक्रिया को कक्षा, ऑडिटोरियम में दिखा और समझा सकेंगे. इससे भविष्य में जटिल सर्जरी करने में बेहद मदद मिलेगी. हर फ्लोर पर बनने वाले इस इंटीग्रेटेड ओटी में आधुनिक ऑडियो-विजुअल कैमरा मॉनीटरिंग सिस्टम लगाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel