संवाददाता, पटना : प्रसिद्ध हरिलाल स्वीट्स के मालिक के बुद्धा कॉलोनी में हॉस्पिटो इंडिया के पास स्थित घर पर गुरुवार को आयकर की छापेमारी के दौरान शराब के साथ बेटा संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आयकर की छापेमारी के दौरान आवास से महंगी विदेशी शराब बरामद हुई. बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने संदीप की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. आयकर की कार्रवाई शहर के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को एक साथ की गयी. आयकर की टीम जब जांच कर रही थी, तब उसे यह शराब मिली, जिसके बाद टीम ने तुरंत बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शराब को जब्त कर साथ ले गयी.
सात लीटर विदेशी शराब की गयी जब्त
पुलिस ने संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गयी़ बुद्धा कॉलोनी थाने के एसआइ राणा कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान सात लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है, जिसे जब्त कर लिया गया है. यह शराब कहां से आयी और किसने दी, इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है