7 प्रशिक्षकों की निगरानी में तकनीकी कसौटी पर खरे उतरे खिलाड़ी
करीब 200 बच्चों ने लिया भाग, 35 बालिकाओं ने दिखाया दमखम
सासाराम ऑफिस.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में गुरुवार को फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में फुटबॉल चयन ट्रायल का आयोजन हुआ. इस ट्रायल में जिले भर से आये करीब 200 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें 35 बालिकाएं भी शामिल थीं. कार्यक्रम सुबह से ही उत्साहपूर्ण वातावरण में शुरू हुआ और पूरे दिन चला. खिलाड़ियों के चयन में तकनीकी गुणवत्ता की जांच के लिए खेल प्राधिकरण ने सात फुटबॉल प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की थी. इनमें मो. महताब आलम, बेबी कुमारी, जुली कुमारी, पिंकी कुमारी, ललन कुमार सिंह, संतोष कुमार और तरुण प्रकाश शामिल रहे.
छह शारीरिक शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी
वहीं, भाग लेने वाले खिलाड़ियों के निबंधन के लिए वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा रोहतास विनय प्रताप के निर्देशन में छह शारीरिक शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी थी. इनमें मध्य विद्यालय थनुआ के अरविंद कुमार, मध्य विद्यालय तेलारी के शशि मोहन सिंह, मध्य विद्यालय दरिगांव के पवन कुमार, मध्य विद्यालय पियाकला के नवीन कुमार सिंह, मध्य विद्यालय करसेरुआ के नरेंद्र कुमार यादव व माध्यमिक विद्यालय नोखा के धर्मेंद्र कुमार शामिल थे. ट्रायल के सफल संचालन में डाटा इंट्री ऑपरेटर खेल कार्यालय के प्रभात कुमार पाठक व निम्न वर्गीय लिपिक खेल कार्यालय की सोनी कुमारी ने भी भूमिका निभाई. पूरे ट्रायल की निगरानी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा की गयी. चयनित खिलाड़ियों की सूची तैयार कर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना को भेजी जायेगी, ताकि राज्य स्तर पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है