बिंदापाथर. बामनकनाली गांव में श्रावण मास की पहली सोमवारी पर बाबा दुबे की पूजा बड़े ही श्रद्धा, आस्था के साथ हुई. ग्रामीणों ने वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बाबा दुबे की विशेष पूजा की. इस अवसर पर सुबह से ही गांव में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा-अर्चना का नेतृत्व गांव के पुरोहित उमाकांत झा ने किया, जिन्होंने वैदिक विधि-विधान से श्रद्धालुओं को बाबा दुबे की पूजा कराई. श्रद्धालुओं ने कीर्तन-भजन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. स्थानीय युवाओं ने पूजा व्यवस्था को संभालते हुए जल वितरण और दर्शन की व्यवस्था में सहयोग किया. पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है