21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्रोजन फ्रूट्स के साथ नट-बोल्ट स्टील कंपनी व पॉल्ट्री फीड को मिली मंजूरी

बियाडा पीसीसी की बैठक में मोतीपुर ऑद्योगिक क्षेत्र में तीन यूनिट के स्वीकृति

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिलने जा

बियाडा पीसीसी की बैठक में मोतीपुर ऑद्योगिक क्षेत्र में तीन यूनिट के स्वीकृति

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिलने जा रही है. बीते दिनों पटना में संपन्न हुई बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) की प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक में तीन प्रमुख औद्योगिक इकाइयों को मोतीपुर में अपनी यूनिट स्थापित करने की मंजूरी मिल गयी है. इन इकाइयों में फ्रोजन फ्रूट्स और वेजिटेबल प्रसंस्करण यूनिट, नट-बोल्ट बनाने वाली एक स्टील कंपनी और पॉल्ट्री फीड उत्पादन की तीन नयी कंपनियां शामिल हैं. बियाडा के अधिकारियों द्वारा दी गयी यह स्वीकृति स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार, इन नयी इकाइयों में करोड़ों रुपये निवेश होने की संभावना है. इसमें फ्रोजन फ्रूट्स और वेजिटेबल इकाई को 60 हजार वर्ग फुट, नट-बोल्ट बनाने वाली स्टील कंपनी को करीब 10,800 वर्ग फुट और पॉल्ट्री फीड को एक लाख वर्ग फुट के करीब जगह आवंटित की गयी है. मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में लगातार बेहतर बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है, जो निवेशकों को आकर्षित कर रहा है.

फ्रोजन फ्रूट्स और वेजिटेबल का बढ़ेगा बाजार

उत्तर बिहार में फ्रोजन फ्रूट्स (जमे हुए फल) और जमी हुई सब्जियों का बाजार बढ़ेगा. जिले के मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क में एक बड़ी फ्रोजन फ्रूट्स और वेजिटेबल प्रोसेसिंग यूनिट लगने जा रही है. इस प्रोसेसिंग यूनिट के स्थापित होने से न केवल स्थानीय किसानों को उनके उत्पाद के लिए एक स्थायी बाजार मिलेगा, बल्कि यह क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर भी पैदा करेगा. उत्तर बिहार अपनी कृषि उपज के लिए जाना जाता है, और यह यूनिट किसानों को उनकी उपज को लंबे समय तक संरक्षित रखने और बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद करेगी. फ्रोजन फ्रूट्स और वेजिटेबल की मांग बढ़ने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel