11 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में हाेंगे शामिल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू की ओर से सोमवार से पीजी सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस परीक्षा में 11 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. कुछ विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है. तिथि, नाम व अन्य कॉलम खाली हैं. इस कारण छात्र परेशान हैं. बकरीद और अगले दिन रविवार के कारण विवि में अवकाश था. इसके अगले दिन से परीक्षा शुरू हो रही है. विवि के नये व पुराने परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है. दो जुलाई तक अलग-अलग विषयों की परीक्षा ली जायेगी. इसके बाद तीन से 12 जुलाई तक प्रायोगिक परीक्षा व वाइवा लिया जायेगा. बता दें कि इस सत्र की कक्षाएं अप्रैल से ही शुरू हुई हैं. इसके बाद दो माह से भी कम कक्षाएं संचालित हुई हैं. मई के अंत में ग्रीष्मावकाश हो गया. इसका सिलेबस भी पूरा नहीं हो सका है. ऐसे में आधी-अधूरी तैयारी के साथ विद्यार्थी पीजी के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होंगे. सत्र नियमित करने के उद्देश्य से विवि जल्दीबाजी में परीक्षा आयोजित कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है