कहा- मांगें पूरी नहीं हुई तो पीएम के कार्यक्रम का करेंगे बहिष्कार
बहादुरपुर. पंचायत प्रतिनिधियों ने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बहिष्कार की चेतावनी दी है. मुखिया महासंघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार 73वें संविधान संशोधन के तहत मिले अधिकारों व 11वीं अनुसूची में दर्ज 29 विषयों पर पंचायतों की मांग पूरा करे. इसपर सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. 15 अप्रैल को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर पंचायत प्रतिनिधि प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद 17 अप्रैल को सभी संघों के सदस्य पटना में विरोध-प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार मांगों को नहीं मानती है, तो 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के मधुबनी के कार्यक्रम में प्रदेश के सभी पंचायत प्रतिनिधि कालीपट्टी बांधकर समानांतर सभा कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे. उपप्रमुख संघ की अध्यक्ष रश्मि कुमारी, वार्ड सदस्य संघ के गणेश चौधरी आदि ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है. मौके पर संघ के संरक्षक अहमद अली तमन्ने, बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष श्यामनंदन यादव, बहेड़ी प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, केवटी के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद, सिंहवाड़ा के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू चौधरी, महासचिव विप्लव चौधरी आदि भी मौजूद थे.आधा दर्जन पर मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी
बहेड़ी. बहेड़ी निवासी स्व. रामउदगार मुखिया की पत्नी कौशल्या देवी ने मारपीट कर घायल करने, गाली-गलौज, लूटपाट की आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह सब्जी बेचती है. चार अप्रैल की शाम गांव के ही पवन कुमार मुखिया, विक्की मुखिया, गीता देवी, धनवीर मुखिया व सुशीला देवी ने गाली-गलौज की और बलिया व बॉक्सर से मारकर घायल कर दिया. बचाने के क्रम में पुत्री अलका देवी, लम्बिका देवी व बेबी कुमार के साथ भी मारपीट की. अलका के पांच ग्राम के सोने का लाॅकेट लूट लिया. घायलावस्था में सभी का इलाज सीएचसी बहेड़ी में हुआ. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि महिला के आवेदन पर कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.महादलित टोला में जलापूर्ति के लिए बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
फोटो संख्या-2परिचय- बीडीओ को आवेदन देते प्रखंड 20 सूची सदस्य सह भाजपा नेता.हायाघाट. पौराम पंचायत के वार्ड 11 महादलित टोल में नल-जल योजना से लगी टंकी फूट जाने के कारण जलापूर्ति बंद पड़ी है. इस कारण दलित टोल में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रखंड 20 सूत्री सदस्य सह भाजपा नेता रणधीर झा ने बीडीओ प्रियंका निधि को आवेदन देकर महादलित टोल में जल्द से जल्द जलापूर्ति सुनिश्चित कराने का मांग की है. बतौर झा बीडीओ ने जल्द समस्या के हल का भरोसा दिलाया है. मौके पर पौराम की उपमुखिया अनीता देवी, बच्चा बाबू राम, दीपांकर कुमार झा, लालबाबू राम, नवल झा, चंद्रवली झा व अक्षय कुमार राम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है