24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायतों में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’

प्रतिनिधि, कटोरिया कृषि विज्ञान केंद्र बांका व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

प्रतिनिधि, कटोरिया कृषि विज्ञान केंद्र बांका व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गठित तीन अलग-अलग टीमों द्वारा कुल नौ पंचायतों को आच्छादित किया गया. कटोरिया प्रखंड के जमदाहा, मनियां, तरगच्छा, दामोदरा, बसमत्ता, कोल्हासार सहित नौ पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कुल 900 से भी अधिक किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने अरहर की वैज्ञानिक खेती, प्राकृतिक खेती, बीज उपचार, खरीफ फसलों की उन्नत प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, बरसात के मौसम में पशुओं का रख-रखाव आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. इस क्रम में कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. कहा कि वे कृषि विभाग से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ लें, कृषि में उन्नति लायें. इस कार्यक्रम में केवीके के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डा ब्रजेंदु कुमार के अलावा संजय कुमार मंडल, डा नेहा सिंह, अनामिका कुमारी, डा संजीत कुमार व कटोरिया के प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामकुमार पासवान आदि ने भी किसानों को उन्नत तरीके से खेती की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel