प्रभात खबर की खबर का असर : बेला फेज-2 में साल भर बाद बहाल हुई बिजली व्यवस्था
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बेला फेज-2 के मुख्य गेट के सामने पिछले करीब एक साल से पोल टूटने के कारण बाधित बिजली व्यवस्था आखिरकार प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद रविवार को दुरुस्त हो गयी. बिजली विभाग की टीम ने महज चार घंटे के भीतर नया पोल लगाकर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी. लगभग एक वर्ष पूर्व एक ट्रक की टक्कर से बिजली का पोल टूट गया था. इस घटना के बाद बिजली विभाग ने ट्रक मालिक से 70,000 का जुर्माना भी वसूल लिया था, लेकिन हैरानी की बात यह थी कि जुर्माने की राशि लेने के बावजूद विभाग ने नया पोल लगाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया था. ऐसे में बेला फेज-2 के मेन गेट से साल से अधिक समय से जर्जर तारों और पेड़ की टहनियों के सहारे अस्थायी बिजली व्यवस्था चल रही थी. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हाल में प्रभात खबर ने इस गंभीर समस्या को अपने अंक में प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद बिजली विभाग हरकत में आया. रविवार को सुबह ही विभाग की एक टीम बेला फेज-2 पहुंची और युद्धस्तर पर काम शुरू किया. टीम ने टूटे हुए पोल को हटाकर उसकी जगह नया मजबूत पोल स्थापित किया और सभी तारों को सुरक्षित तरीके से जोड़कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की. विभाग के त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.
जंगल के जंजाल में फंसी तार को चिह्नित करेगी टीम
अब भी बेला फेज-2 के कुछ क्षेत्रों में बिजली के तार पेड़ों और झाड़ियों के बीच फंसे हुए हैं, जिससे भविष्य में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. बिजली विभाग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही एक और टीम इन चिन्हित स्थानों का दौरा करेगी और तारों को व्यवस्थित कर सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी. विभाग की इस पहल से उम्मीद है कि बेला फेज-2 में बिजली संबंधी सभी समस्याएं जल्द ही पूरी तरह समाप्त हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है