बिस्फी . प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे सर्वेक्षण में अब तक प्रखंड क्षेत्र में 14540 परिवार चिंहित किए गए हैं. इनमें सबसे अधिक परसौनी उत्तरी पंचायत में हैं. 31 मार्च 2025 तक प्रखंड में सर्वे की जाएगी. इसी के तहत ऐसे परिवारों के नाम की सूची बनायी जायेगी. सर्वेक्षण का काम समाप्त होने के बाद इन सूची को अंतिम रूप देने की कार्रवाई शुरू होगी. ग्राम सभा में अनुमोदन के बाद इसकी फाइनल सूची तैयार किए जाएंगे. ग्राम सभा के अनुमोदन के बाद तैयार सूची के आधार पर ही चरणवार पक्का मकान बनाने के लिए तीन किस्तों में राशि दी जाएगी. बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने सभी सर्वेक्षण कर्मियों को पात्र लाभुक नहीं छूटे इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया है. वही दलित महादलित परिवारों को शत-प्रतिशत करने को कहा है. सर्वेक्षण के दौरान अनियमिता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ग्रामीण आवास सहायक एवं आवास पर्यवेक्षकों को पूरी तरह इसमें निगरानी रखने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है