27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासन ने बड़ी तत्परता से राहत पहुंचाने का किया है काम – दिलीप जायसवाल

भूमि सुधार व राजस्व मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री ने की प्रेस से वार्ता सहरसा. बाढ़ पीडितों को राहत महसूस हो, इसके लिए प्रशासन तेजी से काम कर रहा है.

भूमि सुधार व राजस्व मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री ने की प्रेस से वार्ता सहरसा. बाढ़ पीडितों को राहत महसूस हो, इसके लिए प्रशासन तेजी से काम कर रहा है. जिले के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भूमि सुधार व राजस्व मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि सरकार द्वारा जो राहत बाढ़ प्रभावित लोगों को दिया जा रहा है. उसकी समीक्षा बैठक की गयी व इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि जिस तरह आपदा एकाएक आयी, उसके बाद भी प्रशासन ने बड़ी तत्परता से राहत पहुंचाने का काम किया है. अब धीरे-धीरे सभी को राहत सामग्री व भोजन, पशुओं को चारा व इलाज सही समय पर मिले, इसके लिए प्रशासन तेजी से काम कर रहा है. जिले में दो लाख चौदह हजार तीन सौ छियानवे आबादी बाढ़ से प्रभावित है. मंत्री ने जिले में चल रहे बाढ़ राहत के लिए प्रशासन द्वारा राहत कार्य का विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महिषी में 49 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सीडीपीओ के माध्यम से सामुदायिक रसोई चलाया जा रहा है. नवहट्टा में 30 जगहों पर एमडीएम के माध्यम से भोजन की व्यवस्था चलंत रुप से की गयी है. पशुपालन विभाग द्वारा 16 पशु चिकित्सा शिविर चलाया जा रहा है व 300 क्विंटल चारा पशुओं के लिए वितरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 13 चिकित्सा शिविर, पीएचइडी विभाग द्वारा 25 चापाकल, 45 शौचालय की व्यवस्था की गयी है. वहीं आरसीडी व आरडब्ल्यूडी सदर व सिमरी बख्तियारपुर द्वारा कुल 30 सड़कों की मरम्मत की गयी है. विद्युत विभाग द्वारा बिजली पोल का पुनर्निर्माण, 6 किलो मीटर तार की मरम्मत करायी गयी. नगर निगम द्वारा 3 पानी का टैंकर व दो चलंत शौचालय का परिचालन कराया गया है. मंत्री ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सभी तरह की राहत दी जा रही है. 9 अक्तूबर को चिन्हित बाढ़ पीड़ितों के खाते में सात हजार रुपया सरकार द्वारा दिया जायेगा, ताकि लोगों को राहत महसूस हो. बाढ़ पीड़ितों को किसी तरह की कमी होने नहीं दी जायेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि बाढ़ राहत में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. ये मानवता व इंसानियत का काम है. लोग प्रशासन से भी अधिक बढ़-चढ़ कर राहत पहुंचायें. कुछ लोग बाढ़ के नाम पर सुबह से शाम तक सिर्फ नेतागिरी करते हैं. भगवान उनको भी सद्बुद्धि दे कि वह भी बाढ़ प्रभावित लोगों को खाना खिलाने व पशुओं को चारा खिलाने में हाथ बंटायें. सकारात्मक सोच के साथ काम करें व नेतागिरी कम करें तो राहत अच्छा से पहुंच पायेगा. प्रेस वार्ता में पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री व सदर विधायक आलोक रंजन, महिषी विधायक गुंजेश्वर साह, नगर निगम मेयर बैन प्रिया, जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह व जिले के आला अधिकारी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 25 – प्रेस वार्ता को संबोधित करते मंत्री.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel