24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासन ने की रामनवमी भाईचारे के साथ मनाने की अपील

पाकुड़. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चौक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. बुधवार को अंचलाधिकारी भागीरथ महतो ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव

पाकुड़. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चौक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. बुधवार को अंचलाधिकारी भागीरथ महतो ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव का जायजा लिया. ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों को बताया कि पर्व त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है. इसे आपस में मिलजुल कर मानना चाहिए. बताया कि पर्व को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने गांववासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया के अफवाहों पर पैनी नजर रखी जायेगी. किसी प्रकार की यदि कोई परेशानी होती है तो अपने नजदीकी थाने को तुरंत सूचना दें. आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. मामले को लेकर सीओ ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव का भ्रमण किया गया है. ग्रामीणों से बातचीत की गयी है. किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. बताया कि आगामी पर्व रामनवमी में विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी. ग्रामीण को सोशल मीडिया के भड़काऊ बयान से दूर रहने की अपील की गयी है. मौके पर पिंकी मंडल, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा समेत पुलिस बल के जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel