चेनारी थाना में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
फोटो-7-शांति समिति की बैठक में शामिल मोहर्रम कमेटी व अन्य लोगप्रतिनिधि, चेनारी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, संचालन थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने की, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, मुहर्रम कमेटी के सदस्य व प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. बैठक में मुहर्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, ताजिया जुलूसों के शांतिपूर्ण संचालन, अफवाहों से निपटने व सोशल मीडिया पर निगरानी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. ताजिया कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों ने कहा कि नगर पंचायत चेनारी में कई जगह पर जलजमाव है, कही-कही पेड़ का टहनी लटक रही है, तो कहीं बिजली की नंगा तार. जिसे दुरुस्त करने की मांग की गयी. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि पर्व में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर 107 के तहत कार्रवाई होगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि शांति, कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जायगा. ताजिया जुलूस के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी और सभी समितियों को प्रशासन द्वारा तय मार्गों का कड़ाई से पालन करना होगा. लाइसेंसधारी को ताजिया लेकर समय सीमा के अंदर में कर्बला तक पहुंचना होगा. जुलूस के दौरान ध्वनि सीमा, ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, सीसीटीवी निगरानी और गश्त की व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये हैं. थानाध्यक्ष ने सभी समुदायों से अपील की कि वे मिलजुलकर इस पावन अवसर को एक मिसाल के रूप में मनाये.अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान चलायेंगे
बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया कि वे हर स्तर पर प्रशासन का सहयोग करेंगे और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान चलायेंगे. धार्मिक गुरुओं ने मुहर्रम के आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पर्व बलिदान, सहिष्णुता और मानवता की सच्ची मिसाल है. इसे सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक के रूप में मनाया जाना चाहिए. बैठक के अंत में थानाध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और अपील की कि वे शांति, संयम और भाईचारे की भावना के साथ पर्व को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें. मौके वनविभाग, बिजली विभाग, नगरपंचायत, के अधिकारी, जनप्रतिनिधि मंगल राम, धंजय मिश्रा, सरवर अली, इमरान बेग, वार्ड पार्षद -5 परवेज अहमद, कृष्णामुरारी जायसवाल, परवेज अहमद, जोखन बेग,लड्डू अंसारी,फारुक बेग,मोहमद अली,अफताब आलम ,छोटु बेग, नागेंद्र गुप्ता, किशुन सेठ, सहित भारी दोनों समुदाय के लोग एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है