26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण दिवस पर जेबीसी विद्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण

संवाददाता, जामताड़ा. जिले भर में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा में ईको क्लब की ओर से पौधरोपण किया गया. वनस्पति

संवाददाता, जामताड़ा. जिले भर में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा में ईको क्लब की ओर से पौधरोपण किया गया. वनस्पति उद्यान में मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राजेश कुमार, नोडल शिक्षक उमेशचंद्र मिश्र, नसीम अख्तर, पौध प्रहरी मनोहर राय ने पौधरोपण किया. विद्यालय में एक पौधा माँ के नाम से विद्यालय कैम्पस व खेल मैदान में लगाया गया. वहीं अध्यापिका झूमा गोराई, रिया दे, सावित्री पटेल और छात्र विष्णु पंडित ने घर से क्रमशः पीपल, बरगद, अमरूद, महोगनी का पौधा विद्यालय को भेंट किया. हाल ही में दिवंगत प्रभारी प्राचार्य सुशील मरांडी की स्मृति में बरगद का पौधा रोपा गया. इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य एबीमाइल टुडू सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे. भाजपा कार्यालय परिसर में भी किया गया पौधरोपण जामताड़ा. विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण के नेतृत्व में जिला कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस धरती पर रहने वाले सभी जीव पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं. चाहे वे जमीन पर रहते हों या पानी पर, वे पर्यावरण का हिस्सा हैं. पर्यावरण में हवा, पानी, सूरज की रोशनी, पौधे, जानवर आदि भी शामिल हैं. पर्यावरण दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी कैसे अपने पर्यावरण की रक्षा कर सके. मौके पर जिला महामंत्री मितेश शाह, कमलेश मंडल, बबिता झा, सुकुमार सरखेल, रीता शर्मा, चंदन राउत, प्रवीण आनंद मिश्रा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel