23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के अरविंद महिला कॉलेज में होगा शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ का चुनाव

प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का

प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का चुनाव 14 से 16 जून तक पटना के अरविंद कॉलेज में होगा. महासंघ मुंगेर प्रक्षेत्र के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष गुंजेश कुमार सिंह ने बताया कि 14 जून को महासंघ चुनाव कार्यक्रम का उद्घाटन होगा, जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा दोनों उपमुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जायेगा. मई को सभी प्रक्षेत्र का चुनाव होगा. 16 मई को महासंघ का चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि महासंघ के चुनाव में सभी विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के अध्यक्ष, सचिव व पार्षद मतदान करेंगे. इस मतदान में शामिल होने के लिये मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी 17 अंगीभूत कॉलेजों में 16 कॉलेजों के ईकाई के अधिकारी शामिल होंगे. जिसके लिये बीते दिनों बीआरएम कॉलेज, मुंगेर में आयोजित मुंगेर प्रक्षेत्र के वृह्द परिषद की बैठक के दौरान सूचना दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि महासंघ और इसके सभी प्रक्षेत्र ईकाई अपने शिक्षकेत्तर कर्मियों के हितों की रक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है. अब महासंघ व प्रक्षेत्र ईकाई का चुनाव होने से संगठन और अधिक मजबूत होकर कार्य करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel