22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुण्यतिथि पर याद किये गये जेपी के अनुयायी त्रिपुरारी शरण

कौआकोल.

सर्वोदयी नेता, जेपी के अनुयायी व बिहार खादी पुरुष के रूप में पहचाने जाने वाले त्रिपुरारी शरण की 12वीं पुण्यतिथि शनिवार को सोखोदेवरा जेपी आश्रम में मनायी गयी. ग्राम

कौआकोल.

सर्वोदयी नेता, जेपी के अनुयायी व बिहार खादी पुरुष के रूप में पहचाने जाने वाले त्रिपुरारी शरण की 12वीं पुण्यतिथि शनिवार को सोखोदेवरा जेपी आश्रम में मनायी गयी. ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने स्व त्रिपुरारी शरण को देश का एक महान विभूति बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही है. ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने अपने संबोधन के दौरान त्रिपुरारी शरण की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वे एक महान समाजसेवी व आंदोलनकारी थे. वे समाजसेवा के अतिरिक्त खादी ग्राम उद्योग, सर्वोदय व भूदान आंदोलन में भी प्रमुख भूमिका निभायी है. वक्ताओं ने कहा कि त्रिपुरारी शरण खादी के क्षेत्र में क्राति लाने का कार्य किये थे. उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वक्ताओं ने कहा कि त्रिपुरारी बाबू बिहार राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने खादी के विकास में अहम योगदान दिये थे. आज भी उनके द्वारा बनवाये गये चरखे से खादी का विकास पूरे भारत में देखा जा रहा है. झारखंड सरकार ने उन्हें खादी रत्न का पुरस्कार दिया था. त्रिपुरारी शरण जब तक जीवित रहे खादी के विकास के लिए समर्पित रहे. इसके पूर्व दर्जनों की संख्या में उपस्थित लोगों ने त्रिपुरारी शरण के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी है. मौके पर ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के डॉ भारत भूषण शर्मा, दिनेश मंडल, सुचिता तिर्की, धीरेंद्र कुमार मन्नू, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ जयवंत कुमार सिंह, अंगद कुमार, पिंटू पासवान समेत अन्य कृषि वैज्ञानिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel