झाझा. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर मंगलवार को रेलवे चालक और उप चालकों ने गेट मीटिंग और धरना-प्रदर्शन किया. उपस्थित मंडल मंत्री कमल कुमार, सहायक मंत्री यूके सिन्हा एवं शाखा सचिव चंदन कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शन एआइएलआरएसए एवं ईसीआरईयू के केंद्रीय आह्वान पर किया गया. इसमें सभी ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को नैतिक समर्थन दिया गया. रेलकर्मियों की प्रमुख मांगों में एनपीएस व यूपीएस को रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की बहाली, रेलवे में निजीकरण और निगमीकरण पर रोक, चारों श्रम संहिताओं को रद्द करना, रेलवे में प्रतिवर्ष दो प्रतिशत पद कटौती की नीति पर रोक, 14/2 काला कानून को समाप्त करना, रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति, सभी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुरूप बोनस देना शामिल है. मौके पर बंसत कुमार, राजेश कुमार यादव, रंजीत कुमार, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार, पिंटू कुमार, संजय कुमार, आरके गुप्ता, आरके मंडल, अरविंद कुमार समेत बड़ी संख्या में चालक, उपचालक और रेलकर्मी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है