– पटना में मुकेश सहनी ने दोनों को दिलायी सदस्यता, टुनटुन के सुल्तानगंज से विस चुनाव लड़ने की चर्चा – फोटो विद्यासागर भागलपुर : भागलपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के भागलपुर, नवगछिया व बांका के क्षेत्रीय प्रभारी अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह व भागलपुर नगर निगम की पूर्व मेयर सीमा साह मंगलवार को पटना में विकासशील इंसान पार्टी में अपने समर्थकों के साथ शामिल हो गये. उन्हें विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. पिछले कई दिनों से दोनों के भाजपा छोड़ने की चर्चा थी. वीआइपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष टुनटुन साह व सीमा साह ने कहा कि विकासशील पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मुकेश सहनी हमेशा सूबे के गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी है. पार्टी के इन विचारों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने का फैसला किया. अब यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि पूर्व जिप अध्यक्ष टुनटुन साह सुल्तानगंज विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है