प्रतिनिधि, खूंटी.
रामनवमी जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जिला प्रशासन शांति, सुरक्षा, यातायात और जन सुविधाओं को सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है. शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. असामाजिक तत्वों पर निगरानी की जा रही है. यातायात को लेकर शहरी क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं इसके लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किये गये हैं. नगर पंचायत द्वारा प्रमुख स्थलों पर टैंकर की व्यवस्था की गयी है. वहीं पूरे शहर की विशेष साफ-सफाई की गयी है. आकस्मिक स्थिति के लिए जुलूस मार्ग में एंबुलेंस, चिकित्सा दल, अग्निशमन सहित अन्य व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन ने आपातकाल से निबटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया है. जिसका मोबाइल नंबर 8825270659, 9471771101 और 9262998530 जारी किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष का वरीय पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम को बनाया गया है. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने जिलेवासियों से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की है. वहीं किसी प्रकार के अफवाह या सूचना तत्काल पुलिस को या नियंत्रण कक्ष को देने की अपील की है.दंडाधिकारी और वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त :
रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से प्रखंडों में वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके तहत खूंटी और कर्रा के लिए डीडीसी श्याम नारायण राम, मुरहू और अड़की के लिए एसी परमेश्वर मुंडा और तोरपा और रनिया के लिए परियोजना निदेशक आइटीडीए अलोक शिकारी कच्छप को नियुक्त किया गया है. वहीं विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में एसडीओ दीपेश कुमारी, खूंटी और तोरपा के एसडीपीओ रहेंगे. खूंटी को अलग-अलग जोन में बांट कर दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. खूंटी में खूंटी थाना में बीडीओ ज्योति कुमारी और थाना प्रभारी मोहन कुमार तथा गश्ती में सीओ शिशुपाल आर्य और पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार रहेंगे. जोन एक में 12, जोन दो में 11, जोन तीन में तीन, जोन चार में दो दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सुरक्षाकर्मियों के साथ नियुक्त किये गये हैं. इसके अलावा सभी थाना क्षेत्र और प्रखंडों में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. सभी प्रखंडों को मिलाकर पूरे जिले को कुल 12 जोन में बांटा गया हैं. रामनवमी जुलूस पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है