प्रतिनिधि, पिपरवार.
पिपरवार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक शुक्रवार को टंडवा बीडीओ रंथू उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें रामनवमी, सरहुल व ईद त्योहारों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी ने लोगों को त्योहारों को लेकर सरकार के जारी गाइड लाइन की जानकारी दी. बैठक में विभिन्न रामनवमी अखाड़ों से पहुंची कमेटियों से लाइसेंस की मांग की गयी. साथ ही रामनवमी व सरहुल पूजा के जुलूस मार्ग पर विस्तार से चर्चा की गयी. लोगों ने भी त्योहारों में जुलूस के दौरान संबंधित इलाकों में कोयला ढुलाई रोकने, धूल-गर्द पर नियंत्रण करने की मांग की गयी. थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने त्योहार के दौरान अशांति फैलाने वाले तत्वों से कड़ाई से निबटने की बात कही. कहा कि प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर होगी. मौके पर प्रमुख रीना कुमारी, धीरेंद्र कुमार शर्मा, प्रकाश राणा, कासिम उर्फ मुन्ना, आरएन सिंह, गुंजन कुमारी सिंह, सलीम जावेद, विजय लाल, आशिक अली, इदरीश अंसारी, रवींद्र कुमार सिंह, लक्ष्मण मंडल, उमेश मेहता, दिनेश भुइयां आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है