23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

:::::::::: राशन वितरण नहीं करनेवाले डीलर पर कार्रवाई करें

प्रतिनिधि, खूंटी. जिला समन्वय समिति (विकास) की बैठक समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को हुई. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने एक-एक कर भवन निर्माण, पेयजल, आपूर्ति, कृषि, सहकारिता, राजस्व, पशुपालन, सहकारिता, शिक्षा,

प्रतिनिधि, खूंटी. जिला समन्वय समिति (विकास) की बैठक समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को हुई. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने एक-एक कर भवन निर्माण, पेयजल, आपूर्ति, कृषि, सहकारिता, राजस्व, पशुपालन, सहकारिता, शिक्षा, जल छाजन, ग्रामीण विकास, नियोजनालय, कल्याण, नगर पंचायत, पंचायती राज, परिवहन, उत्पाद, आरइओ, खेल विभाग समेत अन्य विभागों के योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की. भवन निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए कहा. आपूर्ति विभाग को योग्य लाभुकों तक राशन वितरण करने का निर्देश दिया. छूटे हुए लाभुकों का राशन कार्ड बनाने को कहा. वहीं समय पर राशन वितरण नहीं करने वाले डीलर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बढ़ते गर्मी को देखते हुए प्रखंडों में खराब पड़े चापाकल समेत अन्य पेयजल के माध्यमों को अगले एक सप्ताह में मरम्मत करने को कहा. इस कार्य में लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने समय पर विद्यार्थियों को योजनाओं का लाभ देने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राथमिकता के आधार पर देने को कहा. बीडीओ को समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए समय पर साइकिल और छात्रवृत्ति प्रदान करने को कहा. उपायुक्त ने समय पर दाखिल-खारिज के आवेदन का निष्पादन करने, पशुओं का टीकाकरण करने, आवास योजना का निर्माण समय पर पूरा करने, सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया. बैठक में सहकारिता विभाग द्वारा बताया कि सभी प्रखंड में 500 एमटी के गोदाम निर्माण के लिए जमीन चिह्नित की गयी है. केवल कर्रा में जमीन चिह्नित नहीं की जा सकी है. मौके पर उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, डीसीएलआर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिये निर्देशB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel