रांची/गुमला.सदर अस्पताल, गुमला के एसएनसीयू वार्ड से शुक्रवार की शाम सात बजे चुरायी गयी नवजात बच्ची को पुलिस ने तीन घंटे के भीतर सकुशल बीजूपाड़ा (चान्हो) से बरामद कर लिया. आइटी सेल की मदद से गुमला पुलिस ने बच्चा चोर चान्हो थाना क्षेत्र के पिपरटोली निवासी महिला बबीता टोप्पो (30) व उसके पति सूरज लोहरा (22) को बीजूपाड़ा से रात 10 बजे गिरफ्तार कर लिया. बच्ची को रात 10.30 बजे उसकी मां को सौंप दिया गया.
यह जानकारी शनिवार को एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने मीडिया को दी.बाइक समेत पति-पत्नी को पकड़ा गया
एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम गठित की गयी. उन्होंने बताया कि चान्हो के बीजूपाड़ा चौक के पास बाइक समेत पति-पत्नी को पकड़ा गया. आरोपी महिला (नर्स की वेशभूषा में) बच्ची को लेकर बाइक के पीछे बैठी थी. पूछताछ में दोनों ने बताया कि घटना के दिन दोनों पति-पत्नी गुमला पहुंचे. इसके बाद उन्होंने नर्स की ड्रेस खरीदी और सीधा सदर अस्पताल पहुंच गये. अस्पताल के पीछे स्थित किचेन के पास महिला नर्स का ड्रेस पहन अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में चली गयी. एसएनसीयू वार्ड से वह सिसई प्रखंड के रेड़वा निवासी नागो खड़िया व पत्नी रतनी इंदवार की 15 दिन की बच्ची चुरा कर भाग गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है