22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : नक्सलियों के आइइडी विस्फोट में सीआरपीएफ के एएसआइ शहीद

रांची. झारखंड में पदस्थापित 134 सीआरपीएफ बटालियन के एएसआइ सत्यवान सिंह (34) शनिवार तड़के नक्सलियों के आइइडी विस्फोट में शहीद हो गये. घटना चाईबासा से सटे ओडिशा के रायपुर जिले

रांची. झारखंड में पदस्थापित 134 सीआरपीएफ बटालियन के एएसआइ सत्यवान सिंह (34) शनिवार तड़के नक्सलियों के आइइडी विस्फोट में शहीद हो गये. घटना चाईबासा से सटे ओडिशा के रायपुर जिले के बोलांग थाना स्थित सारंडा जंगल के लंगलकटा में हुई. इससे पूर्व शुक्रवार की रात में सीआरपीएफ और ओडिशा पुलिस ने सारंडा जंगल में संयुक्त अभियान शुरू किया था. शहीद एएसआइ उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहनेवाले थे.

आइइडी विस्फोट में पैर में गंभीर चोट लगी थी

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के एएसआइ सत्यवान कुमार सिंह को आइइडी विस्फोट में पैर में गंभीर चोट लगी थी. बाद में उनकी राउरकेला अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शहीद का पार्थिव शरीर राउरकेला एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से रांची भेजा गया, जहां रिम्स में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. फिर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप ले जाया गया. रविवार को उनके गोरखपुर के कुशीनगर स्थित पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार होगा. घटना के बाद ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने एक्स पर एक पोस्ट कर सीआरपीएफ एएसआइ की मौत पर शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel