कटिहार रेल कर्मियों के स्वास्थ्य व कल्याण को बढ़ावा देने, अपने क्षेत्राधिकार में खाद्य सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के चिकित्सा विभाग ने जुलाई माह के दौरान कई महत्वपूर्ण पहल किए हैं. एनएफ रेलवे के रेल मुख्यालय, कटिहार रेल मंडल सहित अन्य रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के बैरक, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मुख्यालय और रेलवे मुख्यालय सहित कई स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया. इन शिविरों का उद्देश्य कर्मचारियों की स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी और बेहतर करना है. इन शिविरों के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के 220 कर्मियों और अन्य 200 रेल कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण करायें. एक अन्य महत्वपूर्ण पहल के रूप में, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मार्गदर्शन में, डिमापुर रेलवे स्टेशन पर एक खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण एवं प्रमाणन (एफओएसटीएसी) कार्यक्रम का आयोजन किया. उद्देश्य स्टेशन पर मौजूद खाद्य विक्रेताओं, खाद्य संचालकों और खाद्य व्यवसाय संचालकों को एफएसएसएआई द्वारा अनिवार्य स्वच्छता कार्यों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में जागरूक और प्रशिक्षित करना था. सीपीआरओ एनएफ रलवे कपिंजल किशोर शर्मा ने कहा कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे सार्वजनिक स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे शिविरों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है