RJD”s social justice discussion in Samastipur:खानपुर : प्रखंड के इलमासनगर कोठी में राजद ने वारिसनगर विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा की. अतिथियों का स्वागत पाग, चादर, माला व बुके से किया गया. अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष मो. इसहाक ने की. संचालन वारिसनगर प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शिवाजीनगर प्रखंड अध्यक्ष घूरन यादव व स्वागत मुखिया अमरजीत कुशवाहा ने किया. संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मो. अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि सामाजिक न्याय का अधिकार कर्पूरी ठाकुर व लालू यादव ने दिया. राजद 90 की शुरूआत में यह साबित किया कि जमात की राजनीति से अभिजात्य वर्ग के वर्चस्व को चुनौती देकर समाज में समता व बंधुत्व को स्थापित किया जा सकता है.
सामाजिक न्याय से समाज में स्थापित हुआ समता का भाव : सिद्दीकी
मानसिक शोषण व गुलामी से बहुत हद तक निजात दिलाने में कामयाबी मिली. सामाजिक न्याय की लड़ाई में उन्मादी, सांप्रदायिक, विभाजनकारी व राष्ट्रभंजक राजनीति करने वाली ताकतों के खिलाफ खड़े होने वाली लोकतांत्रिक शक्तियों की भूमिका व उनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता. सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि गरीबों के मसीहा, सामाजिक न्याय के पुरोधा व जन-जन की आवाज लालू यादव सबके चेहते हैं. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ डटे रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद याद बिना डिगे फिरकापरस्ती से जूझने का माद्दा रखने वाले, पत्थर तोड़ने वाली भगवतिया देवी, जयनारायण निषाद, ब्रह्मानंद पासवान आदि को संसद भेजने वाले, खगड़िया स्टेशन पर बीड़ी बनाने वाले विद्यासागर निषाद को मंत्री बनाने वाले, बिहार जैसे पिछड़े सूबे में समाज के बड़े हिस्से के युवाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए छह नये विश्वविद्यालय खोलने का काम किया. पूर्व सांसद अनिल सहनी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय, कौमी एकता, प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है. प्रदेश महासचिव नागेन्द्र सिंह ने संगठित होने, संगठन को बूथ स्तर पर और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया. युवा राजद नेता मो. अहमद रजा ने सामाजिक न्याय पर प्रकाश डाला. प्रदेश महासचिव नागेंद्र सिंह, मो. अहमद रजा, जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, विपिन सहनी, पूर्व विधायक अशोक वर्मा, विधानसभा प्रभारी सह जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, उर्मिला देवी, राजेंद्र सहनी, सत्यविन्द पासवान, जिपा हेमंत राय, मदन राय, हरिश्चंद्र राय, ललन यादव, शत्रुघ्न यादव, पप्पू यादव, चमन यादव, मुखिया अमरजीत कुशवाहा, पवन यादव, मो. इसहाख, अरुण राय, मो. सद्दाम, मो. शोएब, श्याम सुंदर राय, मो. शाहजहां, बेबी सहनी, देवेंद्र कुशवाहा, संदीप सरकार, करण भास्कर आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है