27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रमजान आपसी भाईचारे का देता है संदेश

कलुआही. प्रखंड क्षेत्र स्थित हरिपुर क़ाज़ीटोल मदरसा के प्रांगण में रविवार को रमजान उल-मुबारक के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी समुदाय के लोग एवं जनप्रतिनिधियों

कलुआही. प्रखंड क्षेत्र स्थित हरिपुर क़ाज़ीटोल मदरसा के प्रांगण में रविवार को रमजान उल-मुबारक के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी समुदाय के लोग एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. रोज़ा इफ्तारी से पहले डा. शफी अहमद, अबु तालिब सहित कई लागों ने सभी रोजेदारों के साथ मिलकर अल्लाह तबारक व ताला की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमन-चैन के लिए दुआ मांगी. इफ्तार पार्टी में सभी समाज के लोगों ने शिरकत की. मगरिब की अज़ान सुनकर सभी लोगों ने एक साथ रोज़ा इफ़्तार किया. वहीं आरिफ़ हुसैन, शकील अहमद, आरिज़ बशर, गुलज़ार अहमद ने बताया कि रमजान उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों एवं बरकतों से भरपूर है. जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है अल्लाह तबारक ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता करता है. पवित्र माह रमजान का पहला अशरा (बरकतों) का दूसरा अशरा 11वीं रमजान के 20 रमजान तक (मग फ़िरत) का तथा 21वीं रमजान से 30 रमजान तक (जहन्नुम से आजादी) का होता है. पूर्व विधायक भावना झा ने कहा कि पवित्र रमज़ान का महिना एक प्रशिक्षण का महीना है. जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है. इफ़्तार पार्टी में प्रमुख सज्जन सिंह, जीवछ यादव, राम इक़बाल, गुलजार अहमद, आरिफ हुसैन, अबु तालिब, डा. शफी अहमद वहबुल कमर, मो. इरफान आरिज बशर सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel