Samastipur News:समस्तीपुर : निजी एजेंसी के माध्यम से सहयोग केंद्र का संचालन विगत कुछ माह से बंद हो गया है. ऐसे में इन एजेंसियों में कार्यरत कर्मचारी फिर से अपने रोजगार की राह देख रहे हैं. समस्तीपुर रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशन के साथ छोटे स्टेशन पर पूछताछ की जिम्मेदारी निजी एजेंसी के माध्यम से पहले चलाई जा रही थी. बाद में अवधि खत्म होने के बाद इसे नियमित कर्मचारियों को सुपुर्द कर दिया गया. बड़े स्टेशनों पर जहां सहयोग केंद्र के संचालन के लिए टीटी को जवाब दही दी गई. वहीं छोटे स्टेशनों पर कार्यरत स्टेशन मास्टर ही ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी यात्रियों को देते हैं. ऐसे में इन केंद्रों में कार्यरत 50 से अधिक कर्मचारी जो पहले निविदा पर कार्यरत थे फिर से नौकरी को लेकर रेलवे की ओर टकटकी लगाये हुए हैं. जानकारी के अनुसार निविदा प्रक्रिया को लेकर इस पर जल्द ही इस पर कोई अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है