Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बोचहा में गुरुवार की सुबह करंट की चपेट में आने बहू की मौत हो गई. वहीं सास बुरी तरह से घायल हो गई. मृतका की पहचान गांव के नवीन कुमार की पत्नी फूलम देवी (27) के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया में जुटी थी. किंतु परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. बताया जाता है कि बहू सुबह बच्चों को स्कूल जाने के तैयार करने के बाद वाटर मोटर पंप स्टार्ट करने गई थी, तभी वह करंट की चपेट में आ गई. बचाने के प्रयास में सास अरुणा देवी भी करंट की चपेट में आ गई. दोनों बुरी तरह झुलस गई. आननफानन में दोनों को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने फूलम को मृत घोषित कर दिया. अरुणा देवी की हालत नाजुक बताई गई है. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक राजेश कुमार सिंह व जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकपूर सिंह शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की. मृतका के छोटे छोटे बच्चे ऋषभ, राजा व परी के क्रंदन व चीत्कार से लोगों की आंखें नम थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है