Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के औरा में आयोजित महाविष्णु यज्ञ के मंडप में पूजा-अर्चना व परिक्रमा करने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आचार्य रवि पांडेय ने कहा कि यज्ञ में होने वाले मंत्रोच्चार से इलाके के जितने लोगों तक आवाज पहुंचती है सभी को इस महायज्ञ का फायदा मिलेगा. यज्ञ के मंत्र सुनने से संस्कार में वृद्धि व विकास होता है. यज्ञ मंडप में हो रहे विधिविधान से वैदिक मंत्रोच्चार से इलाका भक्तिमय बना हुआ है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि यज्ञ में आहुति देने व पूजन कार्य में भाग लेने से यश बढ़ता है. उन्होंने बताया पुरुष की अपेक्षा महिलाओं की उत्साह देखते बन रहा है. सुबह से यज्ञ मंडप पूजा-अर्चना के बाद संध्या में जया किशोरी का प्रवचन के अंतिम क्षण तक श्रोता भक्तों की मौजूदगी रहती है, जो सराहनीय है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष ने मोहिउद्दीननगर के विधायक राजेश कुमार सिंह को मिथिला की परंपरा के अनुसार बुके व चादर देकर सम्मानित किया. मौके पर निशान्त अग्रवाल, आलोक मुरथलिया, बैद्यनाथ झा, सुजीत सिंह, संदीप पाटिल, भोला सिंह, राम पदार्थ मंडल, राजीव मंडल, महेश्वर मंडल, महेश यादव, लालन यादव, चंदन चौधरी, परमानंद मंडल, गोपाल पासवान, बैद्यनाथ पासवान, रामानंद यादव, रवि राजपूत, दत्तात्रेय चौहान, अमूल उत्सव, विक्रमादित्य चौहान, अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार राजा, सोना दास, हरदेव मंडल, वरुणदेव यादव, हरिश्चन्द्र यादव, शेखर यादव, पंकज राम, दिनेश राम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है