छपरा. छपरा-गोरखपुर रेलखंड पर मंगलवार सुबह एक बार फिर असामाजिक तत्वों की करतूत सामने आयी. एकमा स्टेशन के समीप अमृतसर से पूर्णिया जा रही डाउन 14618 जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की गयी, जिसमें एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के बलका गांव निवासी कलीम के पुत्र नायक के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, ट्रेन जैसे ही एकमा स्टेशन से आगे बढ़ी, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने जनरल कोच की खिड़की पर पत्थर फेंके. एक बड़ा पत्थर यात्री के सिर पर लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गया. घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गयी. छपरा जंक्शन पर पहुंचने पर रेलवे की मेडिकल टीम ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. मौके पर रेलवे के वरीय अधिकारी भी पहुंचे और पीड़ित से पूरी जानकारी ली. रेल अधिकारियों के अनुसार, पत्थरबाजों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जांच शुरू कर दी गयी है. यह कोई पहली घटना नहीं है. छपरा, सीवान और बलिया रेलखंड पर इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं. इसके बावजूद असामाजिक तत्वों की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जबकि जनसेवा एक्सप्रेस में नियमित रूप से एस्कॉर्ट टीम भी तैनात रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है