मधुबनी . किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के साथ आर्थिक उपार्जन के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान योजना लागू की गयी है. इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई में सुविधा होगी. जिससे उपज अच्छी होने के साथ किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी. सौर सिंचाई पंप लगाने के लिए किसानों को आर्थिक सहायता दी जा रही है. दो मेगावाट तक के लघु सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए भी किसानों को सब्सिडी दी जाएगी. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेज दो के तहत किसानों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दी जा रही है. किसानों को 55 पैसे प्रति यूनिट देना होगा. किसानों के घर की छत पर सौर ऊर्जा का प्लेट लगाने पर भी सब्सिडी दी जाएगी. विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि इससे पहले जिले के एक लाख से अधिक किसानों को पटवन के लिए बिजली कनेक्शन दी गयी है. दो किलोवाट के लिए सौर ऊर्जा पैनल लगाने पर 60 फीसदी तक अनुदान दी जाएगी. जबकि 2 से 3 किलोवाट के लिए 40 फीसदी अनुदान दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है