फरक्का. थाना क्षेत्र के देवीपुर मोड़ के समीप 12वीं राष्ट्रीय मार्ग पर शनिवार को 31 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. सूति के थाना प्रभारी बिजन राय ने बताया कि चबरा गांव निवासी छोटन शेख सड़क पार कर रहा था. इस बीच ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मृतक छोटन शेख एक माह पूर्व रोजी-रोटी कमाने के लिए ओडिशा गया हुआ था. वह ईद मनाने के लिए घर आ रहा था. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है