23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग, फूंका पुतला

पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल की सेहत सुधारने और मरीजों को सुविधा प्रदान करने की मांग को लेकर महागठबंधन के नेताआों ने बुधवार को प्रदर्शन कर स्वास्थ्य

पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल की सेहत सुधारने और मरीजों को सुविधा प्रदान करने की मांग को लेकर महागठबंधन के नेताआों ने बुधवार को प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका. अस्पताल के गेट पर आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व पार्षद सह राजद नेता बलराम चौधरी, राजद के अकलियत के प्रदेश महासचिव मो जावेद और सीपीआइ नेता देवरत्न प्रसाद कर रहे थे. इन लोगों ने कहा कि अस्पताल में 44 डॉक्टर की तैनाती है. इसमें अधिकांश डॉ प्रतिनियुक्ति पर है. ओपीडी में मरीजों का उपचार पीजी डॉक्टर करते हैं. उपचार के लिए आने वाले अधिकांश मरीजों को यहां से एनएमसीएच या फिर पीएमसीएच रेफर किया जाता है. मिशन 60 के तहत अस्पताल में बदलाव के जो कार्य होना था, वो भी थम गया. आंदोलनकारियों ने सदर अस्पताल की सुविधा मुहैया कराने, चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने, 24 घंटे मरीजों का उपचार सुनिश्चित करने और प्रसव के आने वाली रोगियों का इलाज सुनिश्चित करने समेत अन्य मांगों को उठाया. आंदोलन में एजाजुद्दीन उर्फ सानू, मो फिरोज, शाहीन अनवर, मो चांद, मोहन कुमार, महताब आलम, मनोज यादव, दीना ठाकुर, सीपीइ नेता शंभू शरण प्रसाद, केसरी कुमार, आलोक कुमार कांग्रेस के शारीफ अहमद रंगरेज समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel