22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंट्रल टीम ने शंभुगंज सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

शंभुगंज.

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण भारत सरकार के निदेशक कुमार सुंदरम व सीनियर कंसल्टेंट भारत सरकार शशि कुमार जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर किरणपुर,

शंभुगंज.

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण भारत सरकार के निदेशक कुमार सुंदरम व सीनियर कंसल्टेंट भारत सरकार शशि कुमार जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर किरणपुर, कसवा एवं विष्णुपुर का निरीक्षण किया. मौके पर डीपीएम बांका बृजेश कुमार सिंह, जिला आंसर वन व मूल्यांकन प्राधिकारी जिला गुणवत्ता पदाधिकारी जावेद अली व पिरामल फाउंडेशन की टीम लीडर मयूख कुमार ने सीएचसी शंभुगंज के आकांक्षी प्रखंड में एनसी हाइपरटेंशन एंड डायबिटीज टीवी स्क्रीनिंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण में काफी संतोष व्यक्त किया गया. वहीं कुछ इंडिकेटर में यह राज्य का प्रथम हैं. जबकि एनक्युएएस करने के लिये विभिन्न क्षेत्रों का भी दौरा किये. जिसमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर विष्णुपुर, निजहरी, कसवा एवं किरणपुर को दो माह में करने का लक्ष्य रखा गया. साथ ही इनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त किये गये. उन्होंने बताया कि शंभुगंज प्रखंड में काफी कुछ इंडिकेटर में बहुत ही सराहनीय कार्य किया हैं. इस मौके पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजय शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel