22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : 59 पीस गैल्वनाइज्ड चेकर प्लेट चोरी मामले में छह गिरफ्तार

खरसावां

.पुलिस की एसआइटी ने आमदा ओपी क्षेत्र के कुचाई ग्राम के पास निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पाथवे बनाने में प्रयुक्त 59 पीस गैल्वनाइज्ड चेकर प्लेट चोरी मामले का खुलासा करते

खरसावां

.पुलिस की एसआइटी ने आमदा ओपी क्षेत्र के कुचाई ग्राम के पास निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पाथवे बनाने में प्रयुक्त 59 पीस गैल्वनाइज्ड चेकर प्लेट चोरी मामले का खुलासा करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों में सुरेश महतो (बोरडीह, खरसावां), मिथुन (गुटूसाई-अंजनीनगर, सरायकेला), कर्नल गद्दाफी ऊर्फ कर्नल (बेहरासाही, खरसावां), शेख शाहजहां ऊर्फ काली (गोंदपुर, खरसावां), चंद्रमोहन बंकिरा ऊर्फ पाण्डु (खमारडीह, खरसावां) और संजीव बिरुआ ऊर्फ बुडीवली (असुरा, झींकपानी) शामिल हैं. सुरेश सोय व मिथुन का अपराधिक इतिहास रहा है.

अज्ञात लोगों के खिलाफ खरसावां थाना में मामला दर्ज किया गया था

सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी देते सरायकेला के सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह ने बताया कि विगत दो जून को आमदा ओपी क्षेत्र के कुचाई गांव के पास निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज से 59 पीस गैल्वनाइज्ड चेकर प्लेट की चोरी हुई थी. प्लेट का उपयोग रेलवे ब्रिज के पाथ वे बनाने में प्रयुक्त होता है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ खरसावां थाना (आमदा ओपी) में मामला दर्ज किया गया. घटना के त्वरित उद्भेदन के लिये एसडीपीओ के निर्देश पर एसआइटी का गठन कर जांच शुरू हुई. अनुसंधान के दौरान पुलिस की टीम ने इस घटना में संलिप्त को गिरफ्तार किया. साथ ही गिरफ्तार किए अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी हुए गैल्वनाइज्ड चेकर प्लेट के साथ-साथ चोरी करने में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया गया है.

बरामद सामान :

चुराए गए गैल्वनाइज्ड चेकर प्लेट जिसका वजन लगभग चार टन है. चुराई गयी गैल्वनाइज्ड चेकर प्लेट को ले जाने में प्रयुक्त पिकअप वैन, चार मोबाइल फोन और चार हजार रुपये नगद बरामद किया है.

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी

आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, एसआई रामरेखा पासवान समेत अन्य पुलिसकर्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel