खरसावां.
खरसावां के पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में क्षेत्र के मानकी, मुंडा व ग्राम प्रधानों की बैठक आदिवासी हो समाज महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बोदरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पेसा नियमावली को लेकर विचार-विमर्श किया गया. केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बोदरा ने पेसा नियमावली की विस्तार से जानकारी दी.
रूढ़ी प्रथाओं के अनुसार ड्राफ्टिंग करने पर बल दिया. महासभा की ओर से निरंतर इस विषय को लेकर सशक्तीकरण के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है. कई लोगों को मुंडा, मानकी व न्याय पंच के बारे में जानकारी नहीं है. बैठक में निर्णय लिया गया कि पेसा कानून के तहत हमें इलेक्शन नहीं सेलेक्शन प्रक्रिया को शामिल कराना है. इस दौरान मानकी मुंडा न्याय पंच कोर्ट, चाईबासा के पूर्व लेखा कर्मी रामेश्वरम सिंग कुंटिया ने कहा 30-40 साल से पेंडिंग केस 3 महीने में सॉल्व किया गया. विलकिंग्सन रूल के तहत न्याय पंच कोर्ट में आज भी सुलभ एवं त्वरित न्याय मिल रहा है. बैठक में गुमला, लातेहार व खूंटी से बिरसा उरांव, पूर्णचंद्र मुंडा, तुराम बोइपाइ, दिलीप प्रधान, दुखु राम महतो, हिमांशु प्रधान, धनेश्वर महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है